
#FashionHunt #Modelling #REFProductions
#IndiasFashionHunt #FashionHunt2022
#REFPFashionHunt #JaipurModels
#KenbaTV #kenbamedianetwork
◆ इंडियाज़ फैशन हंट-2022 का फिनाले 24 जुलाई को, शो के डायरेक्टर्स ने पोस्टर किया लॉन्च।
◆ 12 जून से शुरू होंगे ऑडिशन्स।
◆ फिनाले में बॉलिवुड एक्टर मनीष गोपलानी, एक्टर व मॉडल सिद्धार्थजीत होंगे जज।
◆ कोरियोग्राफर व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की मेंबर आशीमा शर्मा होंगी शामिल।
■ राजघानी जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के मॉडलिंग कंम्पीटिशन – इंडिया’ज फैशन हंट-2022 का फिनाले 24 जुलाई को होगा। इस फैशन शो के ऑडिशन्स का सिलसिला 12 जून से शुरू होने जा रहा है। आरईएफपी प्रॉडक्शन्स के तत्वावधान में हो रहे इस शो के पोस्टर का विमोचन, कंपनी के वैशाली नगर स्थित स्टूडियो में लांच किया गया।
इस दौरान शो के डायरेक्टर नरेश मीणा ने बताया कि शो के फिनाले में बॉलिवुड एक्टर मनीष गोपलानी, एक्टर व मॉडल सिद्धार्थजीत तथा कोरियोग्राफर व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की सदस्य आशीमा शर्मा बतौर जज के रूप में शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि आयु वर्ग के अनुसार 8 से 17 तथा 18 से 30 वर्ष तक प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। दोनों वर्गों में विजेता, उप विजेताओं को कैश प्राइज, ट्रॉफी, क्राउन, गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया जाएगा।
नरेश मीणा ने बताया कि शो के प्रतिभागियों के चयन के लिए 12 जून से कंपनी के स्टूडियो में ऑडिशन्स का दौर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 12 व 19 जून तथा 3 व 10 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्लॉट नं. 223, विनायक रेजिडेंसी, गिरिराज विहार, गांधी पथ वेस्ट, वैशालीनगर स्थित कंपनी के स्टूडियो में ऑडिशन्स होंगे, जिनमें चयनित 30 प्रतिभागी फिनाले का हिस्सा बनेंगे।
उन्होंने बताया कि फिनाले का सर्वधर्म संगम टीवी चैनल पर भी प्रसारण होगा। कंपनी के डायरेक्टर आर्यन मीणा, नरेश मीणा, बॉलीवुड एक्टर अंकित भारद्धाज, कास्टिंग डायरेक्टर रिया मीणा, हिमानी चौधरी ने शो के पोस्टर का विमोचन किया।
★ बॉलीवुड एक्टर अंकित भारद्धाज के बारे में :
जयपुर में जन्में अंकित भारद्धाज बतौर टीवी एक्टर कलर्स टीवी के ‘थपकी प्यार की’, सपने सुहाने लड़कपन के, सावधान इंडिया, सीआईडी, महाराणा प्रताप जैसे करीब दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियल्स, वेब सीरिज और फिल्म्स में किरदार निभा चुके हैं।
★ एक्टर व कास्टिंग डायरेक्टर रिया मीणा के बारे में :
जयपुर निवासी रिया मीणा ने साल 2014 से एक्टिंग में अपना कॅरिअर शुरू किया। उन्होंने कॉ-एक्टर के रूप में मुंम्बई कैन डांस साला, टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, क्राइम वर्ल्ड में काम किया है।
~~~~~~~ About KENBA TV ~~~~~~~
KENBA TV is probably the First & Only Youtube Channel, which provides and publishes the Original Videos, Footage, Photographs, Coverages related to the Event/Programme/Speech/Incident/Media Addressing.
● ======= KENBA TV ======= ●
‘देश’-‘प्रदेश’-‘दुनिया’ देखने का अलग नज़रिया।
KENBA TV पर आपको ऐसा इंद्रधनुष दिखेगा, जिसमें Entertainment से लेकर Politics, और Sports से लेकर Bollywood के रंग दिखाई देंगे।
To explore the World with a Difference,
Watch KENBA TV.
Like.Share.Subscribe.
Your Little Contribution to support us will make KENBA TV a Revolution in the Media Industry.
Thanks for watching KENBA TV, your Favourite Youtube Channel.
Subscribe : www.youtube.com/c/kenbatv
source